शाहजहांपुर। चलती ट्रेन व प्लेटफॉर्म पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के दो लोगों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से जीआरपी ने एक तमंचा, कारतूस, लैपटॉप, मोबाइल, बैग, नकदी आदि बरामद हुआ है।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 5:30 बजे मुखबिर की सूचना पर प्लेटफॉर्म नंबर एक के पावर केबिन के पास से बाहर निकलने वाले रास्ते से सदर बाजार के मोहल्ला तारीन टिकली, हाल पता बंका रेलवे लाइन के पास बिजलीपुरा निवासी अजीम उर्फ मुन्ना और उसके साथी बिजलीपुरा के ही रहने वाले नफीस को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के पास तलाशी के दौरान एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दोनों के कब्जे से 50 हजार रुपये कीमत का एक लैपटॉप मय चार्जर, 1.10 लाख रुपये कीमत के छह मोबाइल, 15 हजार रुपये कीमत की एक घड़ी, दो हजार रुपये कीमत का एक बैग व 1220 रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों का सामान और चलती ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करते हैं। पकड़े गए अजीम के खिलाफ सदर कोतवाली में दो और एक आपराधिक मामला आरपीएफ में दर्ज है।