कोरोना, संक्रमण और डर सुंदर शब्द नहीं हैं। लेकिन गेंदा, गुलाब, ट्यूलिप, मेरी गोल्ड, सूरजमुखी और ढहेलिया बहुत ही सुंदर और महकते हुए शब्द हैं। महामारी हर बरस नहीं आती। बहार हर बरस आती है। कोरोना और संक्रमण नियम नहीं है, अपवाद है। बहार नियम है और उसका हर बार आना तय है। हमने सोचा कि हम इस बार अपवाद का नहीं, नियमों का अभिनंदन करें।