लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Chitrakoot News ›   Boyfriend commits suicide after cutting his girlfriend neck in chitrakoot

यूपी: प्रेमिका का गला रेतकर फांसी पर झूला प्रेमी, युवती ने कागज पर लिखकर घटना का किया खुलासा, प्रेमी की जेब में मिला...

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, चित्रकूट Published by: शिखा पांडेय Updated Mon, 13 Jul 2020 07:52 PM IST
Boyfriend commits suicide after cutting his girlfriend neck in chitrakoot
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : गूगल
चित्रकूट जिले में सदर कोतवाली इलाके के छिपनी गांव में रविवार देर रात प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद फांसी के फंदे पर झूल गया। इस घटना से सनसनी फैल गई।


घटना के पीछे प्रेमिका का प्रेमी के साथ भागकर शादी करने से इंकार करना बताया जा रहा है। युवती ने कागज पर लिखकर घटना का खुलासा किया है। वहीं परिजनों के मुताबिक उसकी शादी की बात दूसरी जगह चल रही थी। प्रेमी की जेब से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस छानबीन कर रही है।


छिपनी बाहरखेड़ा गांव के पट्टू उर्फ अजय वर्मा (24) पुत्र केशव वर्मा का प्रेम प्रसंग चार साल से नीलम कोटार्य (21) पुत्री धनंजय से चल रहा था। रविवार देर रात गांव के लोग सो रहे थे। अजय ने नीलम को फोन कर सूनसान जगह बुलाया। दोनों में देर तक बातचीत होती रही।

नीलम घर लौटने को हुई तो अजय ने मुंह दबाकर चाकू से गला रेत दिया। गले और सीने के पास पांच छह वार किए। नीलम के बचाव का प्रयास करने पर हाथ में चाकू से घाव हो गए। वारदात को अंजाम देकर प्रेमी भाग निकला।

लहूलुहान नीलम चिल्लाती हुई घर के अंदर पहुंची। वह सो रही मां संपतिया की चारपाई पर गिर गई। नीलम की हालत देख मां चीख पड़ीं। इससे परिवार जाग गया। नीलम को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया।

सोमवार सुबह इलाज के दौरान अस्पताल में मां ने हमलावर के बारे में पूछा तो नीलम ने कागज पर प्रेमी पट्टू का नाम और घटना लिख दी। कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई।

नीलम के पत्र को पढ़कर कोतवाल पंकज पांडेय टीम के साथ अजय को पकड़ने पहुंचे। तब पता चला कि उसने  गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया।

मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी करने की बात लिखी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से दोनों परिवारों में कोहराम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed