अमर उजाला ब्यूरो
अचलगंज। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती दो दिन पहले बाजार जाने गई थी। उसके बाद घर नहीं लौटी। पिता की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात युवती को कसबे में ही खोज निकाला। जबकि आरोपी फरार हैं। युवती के पिता की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ छेड़छाड़ और अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती को मेडिकल कराने के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा है।
एक गांव निवासी युवती दो दिन पहले बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में उसे दूसरे संप्रदाय के दो भाइयों के रोक लिया और घर छोड़ देने की बात कह बाइक में बैठा लिया। घर न लाकर दोनों युवती को जबरन लेकर भाग निकले। देर शाम तक युवती जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोज की। अपहरण की जानकारी मिलने पर पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दो दिन से युवती की तलाश कर रही थी।
गुरुवार रात कसबे में ही युवती को खोज निकाला। पिता के मुताबिक बेटी शादीशुदा है। पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। एसओ आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती का मेडिकल कराने के लिए उसे जिला अस्पताल भेजा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
- दो दिन बाद पुलिस ने युवती को खोज निकाला, आरोपी फरार
- पिता की तहरीर पर दो भाइयों पर युवती का अपहरण व छेड़छाड़ करने का मुकदमा