सिकंदराराऊ के मोहल्ला बुंद्दू खां में गुरुवार देर रात दो बेटों ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। गंभीर हालत में पीड़ित को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मोहल्ला बुंद्दू खां के रहने वाले राजपाल (55) पुत्र छोटेलाल रेलवे में राजमिस्त्री थे। उनकी तैनाती कन्नौज में थी। दो दिन पहले ही वे घर आए थे। गुरुवार को बैंक से 20 हजार रुपये खाते से निकाले थे। रात को इन रुपये को लेकर राजपाल का उनके बेटों से झगड़ा हुआ था।
दरअसल राजपाल के दो बेटे बंटू व राजेश हैं। पुलिस के अनुसार दोनों ही कुछ काम नहीं करते हैं और इन्हें शराब की लत है। इसी वजह से राजपाल ने रुपये देने से इंकार कर दिया। बस इसी बात पर दोनों बेटों ने पिता को बुरी तरह पीटा।
घटना की जानकारी पर पुलिस भी पहुंची तथा दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया। घायल राजपाल को सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन सुबह फिर हालत खराब हुई। अस्पताल लेकर गए, जहां सुबह लगभग दस बजे राजपाल की मौत हो गई।
मृतक के भाई रहीशपाल ने मारपीट के बाद बंटू व राजेश के खिलाफ एनसीआर दर्ज करा दी थी। पुलिस अब मामला मुकदमे में तरमीम करेगी। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। एसएचओ सिकंदराराऊ प्रवेश राणा ने बताया कि शराब के लिए रुपये मांगने को लेकर विवाद हुआ था। मामले की जांच की जा रही है।