क्राइम न्यूज, अमर उजाला, हाथरस।
कोतवाली हाथरस गेट के सिद्धार्थ नगर में फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं चार अन्य की अभी तलाश अभी पुलिस कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट पुलिस ने एसओजी टीम के साथ शनिवार की रात को छापेमारी में सिद्धार्थ नगर में संचालित एक फर्जी कॉल सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
वहीं इन दो आरोपियों हरीश उपाध्याय व लक्ष्मीनारायण निवासीगण हरी संस्थान हाथरस सहित दीपक शर्मा निवासी किलो गेट, रितेश रावत निवासी हरी संस्थान, शहवाज व स्नेहा भारती निवासीगण कोरियर ऑफिस डीटीडीसी नई दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर अलीगढ़ रोड पर स्वास्तिक ज्योतिष एवं राशि रतन संस्थान के नाम से फर्जीवाड़ा करने का आरोप है। एडीशनल एसएचओ रवेंद्र यादव ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर संचालन के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। चार अन्य की तलाश हो रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।