बरेली में रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के एमडी डॉ. केशव अग्रवाल को गोली मारने के मामले का चौथा आरोपी आरिफ एजाजनगर गौंटिया स्थित घर में ताला डालकर परिवार समेत फरार हो गया है। वह पीलीभीत में असम चौराहे के पास रहने वाला है। पुलिस जब उसकी तलाश में घर गई तो वहां ताला पड़ा मिला। उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है। जबकि उसके तीन अन्य साथी सोमवार को जेल भेज दिए गए।
ये है पूरा मामला
रामपुर गार्डन में रहने वाले रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज के एमडी, इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के चांसलर और अमृत विचार समाचार पत्र के सीईओ डॉ. केशव अग्रवाल शनिवार रात स्टेडियम रोड स्थित अपने केशलता अस्पताल से घर लौट रहे थे। स्टेडियम रोड पर मंदिर के पास उन्होंने कार रुकवाकर माथा टेका और फिर कार में बैठकर जाने लगे। वहां से कुछ आगे ब्रेकर पर ड्राइवर दिनकर ने कार धीमी की, तभी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली शीशे को तोड़ते हुए कार की पिछली सीट पर बैठे डॉ. केशव के गाल को फाड़ती हुई निकल गई।
जमीन के विवाद में घटना को दिया अंजाम
इस मामले का बारादरी पुलिस ने रविवार को चक महमूद निवासी अनीस उर्फ आनिस अली, शास्त्रीनगर निवासी आकाश ठाकुर और संजयनगर के लक्की लभेड़ा को गिरफ्तार कर खुलासा कर दिया। अनीस का डॉ. केशव से साढ़े पांच बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। वह डॉ. केशव पर दबाव बनाकर रुपये वसूल रहा था, लेकिन जब डॉ, केशव ने और रुपये देने से मना किया तो उसने हमला कर दिया। बारादरी इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे आरिफ की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रहीं हैं।