थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला चूहरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर करीब एक दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लोगों ने क्षेत्र की एक जनप्रतिनिधि पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लोगों का कहना है कि धोखाधड़ी किए जाने का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की है।
आलापुर की रहने वाली महिला नीतू ने कहा है कि तीन महीने पहले इलाके के ही एक जनप्रतिनिधि से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर उससे 43 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन इसके बाद भी उसको मकान नहीं मिला है। मंगलवार को इस संबंध में जब वह आरोपी से पूछताछ करने के लिए गई तो उसने गाली गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी मोहल्ले के एक दर्जन लोगों से चार लाख रुपये की ठगी कर चुका है। इन सब लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया है।
इस दौरान रूपवती, हरि सिंह, छोटेलाल, उदयभान सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
थाना बन्नादेवी क्षेत्र के मोहल्ला चूहरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर करीब एक दर्जन लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित लोगों ने क्षेत्र की एक जनप्रतिनिधि पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लोगों का कहना है कि धोखाधड़ी किए जाने का विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की है।
आलापुर की रहने वाली महिला नीतू ने कहा है कि तीन महीने पहले इलाके के ही एक जनप्रतिनिधि से उसकी मुलाकात हुई थी। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर उससे 43 हजार रुपये ले लिए थे, लेकिन इसके बाद भी उसको मकान नहीं मिला है। मंगलवार को इस संबंध में जब वह आरोपी से पूछताछ करने के लिए गई तो उसने गाली गलौज करने के साथ उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी मोहल्ले के एक दर्जन लोगों से चार लाख रुपये की ठगी कर चुका है। इन सब लोगों ने एसएसपी से मुलाकात कर प्रार्थना पत्र दिया है।
इस दौरान रूपवती, हरि सिंह, छोटेलाल, उदयभान सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने थाने में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का कहना है कि कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है। अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है।