हमारे देश में इस समय अधिकतर डॉक्टर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं। इसी बीच शनिवार को मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के क्वारंटीन वार्ड का एक टिक- टॉक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में डॉक्टर देश के लोगों का साहस बढ़ाने का संदेश देते दिखाई रहे हैं। अगली स्लाइडों में तस्वीरों के साथ जानिए पूरा अपडेट-
बता दें कि इस वीडियो में डॉक्टर एक गाने के जरिए कोरोना के खिलाफ चल रही जंग को और मजबूत करने की बात करते दिखाई दे रहे हैं।
उन्होंने इस वीडियो के जरिए कोरोना के मरीजों का भी साहस बढ़ाने का प्रयास किया है। पूरे शहर में इस वीडियो की खूब प्रशंसा की जा रही है।
खास बात यह है कि ये सभी डॉक्टर इस वीडियो में एक साथ और एक ही धुन में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो पूरा एक मिनट का है। इसमें डॉक्टरों ने गाने के जरिए लोगों को संदेश दिया है कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि उसे हराना है।