मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी रुकवा दी। इससे नाराज़ होकर दूल्हे ने दुल्हन की छोटी बहन का अपहरण कर लिया। हालांकि, पुलिस ने अपहृत नाबालिग को ढूंढ लिया है। इस घटना में सहयोग करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो दूल्हे की रिश्तेदार है। वहीं, आरोपी दूल्हा फरार बताया जा रहा है।
दलित नाबालिग की हो रही थी शादी
दरसअल, यह घटना मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र का पास में गांव की है। जहां पर एक दलित नाबालिग की शादी हो रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही, पुलिस और महिला बाल विकास विभाग सक्रिय हो गए और शादी में पहुंच गए। वहां पहुंची पुलिस ने लड़की के परिजनों को काफी देर तक समझाया। जब परिजन समझ गए तो लड़की को थाना लाया गया। पुलिस व प्रशासन ने लड़की का मेडिकल टेस्ट कराया और उसे वन स्टॉप सेंटर में भर्ती करा दिया। हालांकि, इस जद्दोजहद के बीच दूल्हे ने नाबालिग लड़की की मांग सिंदूर से भर दिया।
शादी रुकी तो कर लिया छोटी बहन का अपहरण
शादी रुकने से दूल्हा अपनी महिला रिश्तेदार के साथ लड़की वालों के घर पहुंचा और नाबालिग लड़की की छोटी बहन को शादी के लिए जबरदस्ती ले गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन ने तलाशी अभियान चलाकर अपहृत लड़की को ढूंढ लिया। इस घटना को अंजाम देने में दूल्हे की मदद करने वाली महिला रिश्तेदार को भी पकड़ लिया गया। पुलिस ने नाबालिग बालिका के पिता की शिकायत पर अपहरण और बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि दूल्हा फरार चल रहा है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें