ज्योलीकोट में लोगों के बीच एक जानवर कौतूहल का विषय बन गया। सुबह के वक्त संत एंथोनी इंटर कालेज और बेलुवाखान सीसी मार्ग से लगी पहाड़ी रास्ते पर एक जानवर दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने इसे गुलदार की प्रजाति का कहा। बताया जा रहा है कि स्कूल के दो बच्चों को ये जानवर सबसे पहले दिखाई दिया था। इस जानवर की सूचना और वीडियो वन विभाग के अधिकारियों को दिखाया गया। वन विभाग के मुताबिक ये जानवर गुलदार नहीं है बल्कि फिशिंग कैट यानी जंगली बिल्ली है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जानवर है कौन सा।
Next Article