प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल ही में नेपाल से लौटने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत राज्य के उप मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट के साथ विस्तार से बातचीत की थी। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ में हुई इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने योगी के मंत्रियों को कई मंत्र भी दिए थे, जिसपर अब काम भी शुरु हो गया। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे पांच दिन अपने क्षेत्र में रहें और जनता की हर एक समस्या का समाधान करें। योगी ने अपने मंत्रियों को सिर्फ दो दिन लखनऊ में रहने को कहा है। करीब डेढ़ साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने गढ़ उत्तर प्रदेश को बचाए रखने के लिए ये रणनीति अपनाई गई है।