फिरोजाबाद जिले के टूंडला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता दयाशंकर गुप्ता की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी ‘मिशन योगी अगेन सीएम उत्तर प्रदेश’ का जिला अध्यक्ष है। आपको बता दें कि फिरोजाबाद जिले के थाना नारखी के नगला बीच निवासी व्यापारी और भाजपा नेता दयाशंकर गुप्ता को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी। वारदात शुक्रवार रात तकरीबन आठ बजे हुई, जब भाजपा नेता अपनी दुकान बंद करा रहे थे।
Next Article