वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/सोलन Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 24 Nov 2021 11:15 PM IST
Kalka Shimla national highway-5 पर डेढ़घराट के समीप अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से करीब आधा घंटा वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। फोरलेन निर्माता कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंच सड़क से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया। गनीमत रही कि वाहन चालकों ने पहाड़ दरकता देख लिया और तुरंत वाहनों की ब्रेक लगा दी। इससे वाहन बाल-बाल बच गए। पहाड़ से Landslide होने का Video भी Social Media पर वायरल हुआ है।