वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/चंबा Published by:
अरविन्द ठाकुर Updated Wed, 25 May 2022 06:41 PM IST
रावी नदी के रास्ते जेसीबी को दूसरे छोर पर ले जाना चालक और उसके साथी को महंगा पड़ गया। करियां के पास नदी के बीच पहुंचने पर अचानक जलस्तर बढ़ गया। बढ़े जलस्तर के कारण आधे से ज्यादा जेसीबी पानी में डूब गई। दोनों मदद के लिए चिल्लाने लगे। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। चमेरा प्रबंधन को सुरंग का पानी बंद करने को कहा गया। सुरंग का पानी बंद होने से नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ। इसके बाद दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी डालकर दोनों को किनारे तक सुरक्षित पहुंचाया।