Sirmour जिले के Sangrah उपमंडल के सांगना गांव की Mid-day Meal Worker ने PM Modi को पत्र लिखकर दुखड़ा सुनाया है। पत्र में Mid-day Meal Worker Urmila Rawat ने Prime minister Narendra Modi से कहा कि पिछले 16 साल से दोपहर भोजन योजना में सेवाएं दे रही हूं। महज 87 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से उनकी सेवा का भुगतान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री बताएं कि महंगाई के इस दौर में क्या 87 रुपये में कोई अपने पूरे परिवार का पालन पोषण कर सकता है। जबकि, इस राशि में बाजार से refined oil भी नहीं मिल पाता।