यूपी में एक और बड़ा रेल हादसा हो गया। औरैया के पास कैफियत एक्सप्रेस एक डंपर से टकरा गई जिसके बाद ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। ये हादसा अछल्दा और पाता रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि इस रेल दुर्घटना में इंजन समेत 10 डिब्बों पलट गए। अभी तक किसी यात्री की जान जाने की खबर नहीं है हालांकि दर्जनों की संख्या में यात्रियों को गंभीर चोट आई है। रेलवे कंट्रोल ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत एवं बचाव का काम चल रहा है और लगभग 60 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। 12 लोगों की हालत गंभीर उन्हें सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया।