दारुल उलूम के फतवा विभाग के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारूकी ने उत्तराखंड के सभी मदरसों में पीएम मोदी की तस्वीर लगाने वाले सरकार के आदेशों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा आदेश नहीं देना चाहिए था ये शरीयत के खिलाफ है और मुस्लिम भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि सरकार को ऐसे आदेश देने से पहले कई बार सोचना चाहिए।