मध्य प्रदेश के उज्जैन में चाइनीज मांझे के कारण एक छात्रा की जान चली गई थी. 20 साल की युवती स्कूटी से जा रही थी,तभी अचानक चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया. जिस कारण उसका गला कट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस ने शहर में इन माझों को बेचने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिस के बाद सीएम शिवराज ने पुलिस और प्रशासन को इस मालमे में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.