गोरखपुर जिले में राप्ती और आमी नदी की बाढ़ से वैसे तो हर साल गोरखपुर और आसपास के इलाके प्रभावित होते हैं, लेकिन इस साल हालात ज्यादा खराब हैं। शहर से लगे बाघागाड़ा गांव के लोगों का कहना है कि उन्होंने 23 साल बाद ऐसी बर्बादी देखी है। गांव में 10 दिनों से आमी नदी का पानी भरा है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। उनवल मार्ग पर पानी बह रहा है। घरों में पानी भर जाने से लोग इधर-उधर शरण लिए हैं।
Followed