चंडीगढ़ के युवाओं ने कोरोना को हराने की ठान लिया है। अब वह क्वारंटीन महिलाओं की मदद को आगे आए हैं। इन युवाओं ने सेक्टर- 45 व बुड़ैल में क्वारंटीन महिलाओं के लिए कुछ पैकेट तैयार किए हैं। जिसमें सैनेटरी नैपकिन, साबुन व सैनिटाइजर रखा है। युवाओं ने ऐसे 1200 पैकेट एरिया मजिस्ट्रेट के भंडारी को सौंपे।