लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   murder of priest in hardoi up

हरदोई: नशे में धुत दो भाइयों ने पत्थरों से कुचल कर पुजारी को उतारा मौत के घाट

क्राइम डेस्क, अमर उजाला, हरदोई Published by: शिखा पांडेय Updated Tue, 30 Mar 2021 04:50 PM IST
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया
हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज स्थित फूलमती मंदिर के पुजारी का सिर नशे में धुत दो भाइयों ने पत्थरों से कुचल दिया। घटना का पता चलने पर कस्बे के प्रमुख समाजसेवी घायल पुजारी को उपचार के लिए लखनऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


मोहल्ला नवाबगंज निवासी महेंंद्र यादव (55) अविवाहित थे। पिछले लगभग छह वर्ष से वह कस्बे के मोहल्ला नवाबगंज में स्थित फूलमती मंदिर में पूजा पाठ करते थे। वहां उन्हें पुजारी का दर्जा दे दिया गया था। इससे इतर वह मोहल्ले में ही अपने भांजे सुरेश के साथ रहते थे।


मंगलवार दोपहर लगभग दो बजे महेंद्र फूलमती मंदिर में मौजूद थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत दो भाइयों ने पत्थरों से महेंद्र यादव का सिर कुचल दिया। घटना का पता चलने पर श्रद्धालुओं ने मंदिर से जुड़े अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। कस्बे के समाजसेवी अनिल गुप्ता आनन-फानन अपने निजी वाहन से महेंद्र यादव को जिला चिकित्सालय ले गए।

जहां से उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय संडीला के पास महेंद्र यादव की मौत हो गई। घटना से सांडी कस्बे में रोष व्याप्त हो गया। घटना को लेकर नगर पालिका क पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र गुप्ता, संजीव गुप्ता, चंद्रभूषण रस्तोगी आदि ने शोक जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;