क्राइम न्यूज, अमर उजाला, हाथरस।
शनिवार की रात डेढ़ बजे नगर के पंत चौराहे से आगे पेट्रोल पंप के निकट कासगंज से अलीगढ़ जा रही रोडवेज बस ने सड़क पर खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। इसमें बस में बैठी दो महिला समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को रात में ही विभिन्न वाहनों से अलीगढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने बस को कस्टडी में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सड़क के किनारे पेट्रोल पंपों पर ट्रकों को खड़ा कर देते हैं। शनिवार की रात में एक ट्रक में कासगंज जा रही बस पीछे से घुस गई। इससे बस में बैठी अलीगढ़ की दो महिला तथा चार पुरुष घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में तहरीर नहीं आई थी।