{"_id":"5e4d70a68ebc3ef2901fa1de","slug":"overload-trola-overturns-locals-block-road-gonda-news-lko509475479","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0913\u0935\u0930\u0932\u094b\u0921 \u091f\u094d\u0930\u0949\u0932\u093e \u092a\u0932\u091f\u093e, \u0938\u094d\u0925\u093e\u0928\u0940\u092f \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0930\u093e\u0938\u094d\u0924\u093e \u091c\u093e\u092e \u0915\u093f\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ओवरलोड ट्रॉला पलटा, स्थानीय लोगों ने रास्ता जाम किया
गोंडा के खोंडारे में गन्नें से लदा ओवरलोड पलटा।
- फोटो : GONDA
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
खोड़ारे (गोंडा)। मंगलवार देर रात ओवरलोड ट्रॉला पलट गया। ओवरलोडिंग के चलते आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोग आंदोलित हो गए। बुधवार की सुबह खोड़ारे-बभनान मार्ग को जाम कर दिया गया। ओवरलोडिंग को लेकर बभनान चीनी मिल के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। मांग थी कि ट्रॉले से ओवरलोडिंग करके गन्ने की ढुलाई को बंद किया जाए।
क्षेत्र के अतुल शुक्ला, सुनील चौबे, अब्दुल वहाब, जीशान, बलराम चौधरी उर्फ गब्बर, चिंटू खान, सहित तमाम लोगों का कहना है अगर बभनान चीनी मिल द्वारा ओवरलोड गन्ने की ढुलाई नहीं बंद की गई तो हम लोग चीनी मिल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे बभनान चीनी मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक वाईपी राव व प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे के कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे बाद इस बात पर जाम को खुलवाया।
खोड़ारे (गोंडा)। मंगलवार देर रात ओवरलोड ट्रॉला पलट गया। ओवरलोडिंग के चलते आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर लोग आंदोलित हो गए। बुधवार की सुबह खोड़ारे-बभनान मार्ग को जाम कर दिया गया। ओवरलोडिंग को लेकर बभनान चीनी मिल के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। मांग थी कि ट्रॉले से ओवरलोडिंग करके गन्ने की ढुलाई को बंद किया जाए।
क्षेत्र के अतुल शुक्ला, सुनील चौबे, अब्दुल वहाब, जीशान, बलराम चौधरी उर्फ गब्बर, चिंटू खान, सहित तमाम लोगों का कहना है अगर बभनान चीनी मिल द्वारा ओवरलोड गन्ने की ढुलाई नहीं बंद की गई तो हम लोग चीनी मिल के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे। चक्का जाम की सूचना पर पहुंचे बभनान चीनी मिल के सहायक गन्ना प्रबंधक वाईपी राव व प्रभारी निरीक्षक खोड़ारे के कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे बाद इस बात पर जाम को खुलवाया।