लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bijnor News ›   UP Crime News: A accused injured in encounter and teacher murder case of opened by police

टीचर हत्याकांड: मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, पति ने सुपारी देकर कराई थी पत्नी की हत्या

अमर उजाला ब्यूरो, बिजनौर Published by: कपिल kapil Updated Tue, 02 Nov 2021 09:53 PM IST
सार

बिजनौर में डिग्री कॉलेज की टीचर की हत्या का सच सामने आ गया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पति ने ही सुपारी देकर पत्नी की हत्या कराई थी। वहीं पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश।
अस्पताल में भर्ती घायल बदमाश। - फोटो : amar ujala

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में डिग्री कॉलेज की प्रवक्ता की हत्या करने में शामिल बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, जानकारी लगने पर एसपी सिटी पुलिस फोर्स के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। 



बताया गया कि विदुरकुटी चांदपुर रोड पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश राजू निवासी खदाना थाना मझोला जनपद मुरादाबाद पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पति ने ही सुपारी देकर टीचर पत्नी की हत्या कराई थी।


यह भी पढ़ें: कबाड़ियों के बड़े कारनामे: आखिर खुल गए अहम राज, पुलिस ने तीन आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा, देखिए तस्वीरें

जानिए पूरा मामला
आरबीडी कॉलेज की प्रवक्ता डॉक्टर प्रिया शर्मा की हत्या में शामिल शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शूटर के पैर में पुलिस की गोली लगी है। एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार शूटर का साथी फरार हो गया जिसकी तलाश में कांबिंग की जा रही है। प्रवक्ता के पति ने साढ़े पांच लाख रुपये की सुपारी देकर उनकी हत्या कराई थी। 

शहर कोतवाली पुलिस त्योहार के चलते विदुरकुटी चांदपुर रोड पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस का दावा है कि बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वे पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गिरफ्तार बदमाश राजू निवासी खदाना थाना मझौला मुरादाबाद हैं। उसके फरार साथी का नाम गोली निवासी कांशीराम कॉलोनी मुरादाबाद बताया जा रहा है। बदमाशों की गोली से घायल सिपाही का नाम मोनू है। बदमाश राजू और मोनू को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार राजू और उसके फरार साथी गोलू ने 29 अक्तूबर को साकेत कॉलोनी में प्रवक्ता डॉक्टर प्रिया शर्मा की गोली मारकर हत्या की थी। प्रिया के पति कमल शर्मा ने इन्हें 5.50 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
विज्ञापन

यह भी पढ़ें: सामने आया बड़ा खेल: अफसरों ने खूब भरी जेब, पोल खुली तो अधिकारियों में मचा हड़कंप, देखिए तस्वीरें

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;