बागपत जनपद के खेकड़ा में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अरमान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की एक बाइक, देसी तमंचा, कारतूस बरामद किए हैं। बदमाश वर्तमान में दिल्ली के कर्दमपुरा में रह रहा था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे गांव मुबारिकपुर के जंगल में पूर्वी यमुना नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक युवक को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस टीम पर तमंचे से फायरिंग कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली पैर में लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।
इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक देसी तमंचा, दो कारतूस बरामद हुए। सीओ के मुताबिक, बदमाश 25 हजार का इनामी अरमान पुत्र मेहर निवासी मोहल्ला अहिरान, खेकड़ा है। फिलहाल वह कर्दमपुरा दिल्ली में रह रहा है। उसने करीब चार माह पूर्व अपने तीन साथियों के साथ गौरीपुर मोड़ से सरियों से लदा ट्रक लूटा था। बागपत कोतवाली पुलिस ने तभी इसके साथी बदमाशों को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद कर लिया था। लेकिन यह फरार चल रहा था। शनिवार को गिरफ्तार हुए घायल बदमाश का चालान कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: खौफनाक सच: ससुर ने पहले बहू पिंकी को लात-घूंसों से पीटा, फिर कटर से किए थे ताबड़तोड़ वार, ऐसे खुला राज
अरमान पर बागपत और गाजियाबाद में 14 मुकदमे पंजीकृत
अरमान के खिलाफ खेकड़ा, चांदीनगर, बागपत, बड़ौत और गाजियाबाद जिले के ट्रॉनिका सिटी थाने में संगीन आपराधिक घटनाओं के 14 मुकदमे दर्ज है। इनमें लूट चोरी जानलेवा हमले और धोखाधड़ी आदि के सात मुकदमे टोनिका सिटी, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट आदि के दो मुकदमे खेकड़ा, पुलिस मुठभेड़ और आर्म्स एक्ट आदि के दो मुकदमे चांदीनगर, सरिया ट्रक लूट का मुकदमा बागपत और धोखाधड़ी का एक मुकदमा बड़ौत कोतवाली में दर्ज है।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक वारदात: दुष्कर्म पीड़ित छात्रा ने तोड़ा दम, मां को सुनाई थी आपबीती, सुनकर उड़ गए थे अफसरों के होश