विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Hindu Mahasabha officials got cow slaughter done on Ram Navami two conspirators arrested

UP: रिजवान-शानू को फंसाने के लिए साजिश, हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कराई गौकशी और पहुंचे थाने; हुआ खुलासा

अमर उजाला ब्यूरो, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 07 Apr 2023 08:21 AM IST
सार

अखिल भारत हिंदू महासभा का प्रवक्ता मुख्य आरोपी है। वहीं इस साजिश में कार्यकर्ता भी शामिल थे। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindu Mahasabha officials got cow slaughter done on Ram Navami two conspirators arrested
(सांकेतिक फोटो) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के गौतम नगर में गुफा के पास गोकशी कर रामनवमी पर माहौल खराब करने की साजिश रची गई थी। पुलिस की विवेचना में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने बताया कि साजिश अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने की थी। एक गुट दूसरे गुट को फंसाना चाहता था। पुलिस ने महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट को मुख्य साजिशकर्ता बताया है। कार्यकर्ता भी इस साजिश में शामिल थे।

ये था मामला 

रामनवमी पर गोकशी की वारदात हुई थी। गोमांस बरामद हुआ था। अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी पहुंचे थे। गढ़ी चांदनी निवासी पदाधिकारी जितेंद्र कुशवाहा ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि उन्हें गोकशी की सूचना मिली थी। वो कार्यकर्ता विशाल और मनीष के पास पहुंचे थे।


ये भी पढ़ें - कातिल भाई: बचपन में बेइंतहा प्यार फिर ऐसी दुश्मनी, आंख फोड़ी, सिर-पैर काटा, क्रूरता ऐसी कि शव देख कांप गई रूह
 

इन्हें किया गया था नामजद

एत्माद्दौला निवासी रिजवान उर्फ काल्टा, आलमगंज निवासी नकीम, विज्जू उर्फ छोटू और लोहामंडी निवासी शानू को नामजद किया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाने का घेराव कर प्रदर्शन हुआ था। डीसीपी लाइन सूरजराय ने बताया कि विवेचना में कई तथ्य सामने आए। दो आरोपी सैयद पाड़ा निवासी इमरान कुरैशी उर्फ ठाकुर और शानू उर्फ इल्ली को गिरफ्तार किया। नामजद आरोपियों का गोकशी से लेना-देना नहीं था।

जेल भिजवाने पर मानी थी रंजिश

एसीपी छत्ता आरके सिंह के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुख्य साजिशकर्ता हैं। झल्लू औरर संजय जाट के बीच बातचीत हुई थी। शानू उर्फ इल्ली व नदीम उर्फ झल्लू का नकीम व उसके भाई बिज्जो उर्फ छोटू, रिजवान उर्फ काल्टा आदि से विवाद चला आ रहा है। नकीम नगर निगम कर्मी है। उसने पूर्व में झल्लू और इमरान को जेल भिजवाया था। तभी से वो उससे रंजिश मानते हैं। इसलिए गोकशी कर नकीम और उसके साथियों को फंसाने की साजिश रची गई।

ये भी पढ़ें - Agra: नगला अक्खे में एडीए ने द फेरी इंटरनेशनल की इकाई सील की,  जानें ADA ने क्यों की ये कार्रवाई

 

पहले स्थान चिह्नित किया, फिर की वारदात

पुलिस की पूछताछ में इल्ली ने बताया कि 29 मार्च की रात 8 बजे वो और झल्लू मेहताब बाग पहुंचे। दोनों स्कूटी और बाइक पर थे। इमरान, सलमान पुत्र सलीम और शानू पुत्र सायरो बानो मौजूद मिले। शानू को वहीं छोड़ दिया। वो गुफा के पास खाली पड़े मैदान में पहुंचे। वहां गाय घूम रही थीं। तय किया कि किसी गाय को काटेंगे। शानू, इमरान और सलमान रुक गए। इल्ली और झल्लू भगवान टाकीज आ गए। यहां पर सौरभ शर्मा, ब्रिजेश भदौरिया, शानू उर्फ अजय मिल गए। गाय काटने की सूचना सौरभ शर्मा, ब्रिजेश और शानू ने अन्य पदाधिकारियों को दी। सुल्तानगंज पुलिया पर जितेंद्र कुशवाहा मिले। सभी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस के मुताबिक, षड्यंत्र में संजय जाट की मुख्य भूमिका रही। झल्लू, सौरभ, ब्रिजेश, शानू उर्फ अजय ने पहुंचकर नकीम आदि पर आरोप लगाया। आरोपी उनके सामने भागे हैं।

ये भी पढ़ें - Etah: पूर्व रेल राज्य मंत्री के पुत्र मनोज पर फर्जीवाड़े की रिपोर्ट, बेच दी करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन


लोकेशन से खुला राज

एसीपी छत्ता ने बताया कि सबसे पहले जितेंद्र कुशवाहा से पूछताछ की। उनसे कहा कि कैसे जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि मुखबिर ने बताया। इस पर मुखबिर का नाम बताने के लिए कहा। उन्होंने झल्लू का नाम लिया। पड़ताल में जानकारी मिली कि दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई थी। संजय जाट और जितेंद्र कुशवाह के बीच बातचीत हुई थी। नकीम सहित अन्य नामजद आरोपियों की लोकेशन घटनास्थल पर नहीं मिली। वह एक महीने से इस इलाके में नहीं आए थे।


षड्यंत्र करके फंसाया

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि मुझे और पदाधिकारियों को षड्यंत्र करके फंसाया गया है। सभी लोग गोकशी की सूचना पर पहुंचे थे। इसके अलावा किसी से कोई बातचीत नहीं है। महासभा मामले में उग्र आंदोलन के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेगी। मामले में सीबीसीआईडी जांच की मांग की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें