सहारनपुर जनपद में गंगोह के मोहनपुरा गांव में देवस्थान पर पूजा करने गए दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड की मदद की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दोनों भाई ज्योतिषी थे और रोजाना की तरह पूजा करने गए थे।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी पुन्नू भगत (50) व उनका छोटा भाई लीलू भगत (40) गुरुवार की सुबह खेत पर बने देवस्थान और बागड़धाम पर पूजा करने गए थे। पुलिस के मुताबिक, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों भाइयों पर उस समय गोली चलाई, जब वह पूजा में लीन थे। लीलू को गोली लगते ही पुन्नू भगत गांव की ओर भागा, लेकिन आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर गाजर के खेत में उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा, इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दोनों भाई जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो तीसरा भाई मुन्नू खेत पर गया। दोनों भाइयों के शव पड़े देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। बदहवास हालत में उसने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी आकाश तोमर, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ रिजवान अहमद, एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। वारदात के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिन्होंने वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी पुन्नू भगत (50) व उनका छोटा भाई लीलू भगत (40) गुरुवार की सुबह खेत पर बने देवस्थान और बागड़धाम पर पूजा करने गए थे। पुलिस के मुताबिक, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों भाइयों पर उस समय गोली चलाई, जब वह पूजा में लीन थे। लीलू को गोली लगते ही पुन्नू भगत गांव की ओर भागा, लेकिन आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर गाजर के खेत में उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा, इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दोनों भाई जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो तीसरा भाई मुन्नू खेत पर गया। दोनों भाइयों के शव पड़े देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। बदहवास हालत में उसने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी आकाश तोमर, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ रिजवान अहमद, एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। वारदात के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिन्होंने वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए।