लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

डबल मर्डर: पूजा में लीन थे दो सगे भाई, दुश्मनों ने उतारा मौत के घाट, खौफनाक मंजर देख कांप गई लोगों की रूह, तस्वीरें

अमर उजाला ब्यूरो, सहारनपुर Published by: कपिल kapil Updated Thu, 18 Nov 2021 08:43 PM IST
Saharanpur Double Murder Case: The accused have killed both the real brothers after planning and see photos
1 of 7
सहारनपुर जनपद में गंगोह के मोहनपुरा गांव में देवस्थान पर पूजा करने गए दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों पर धारदार हथियारों से भी हमला किया गया। वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। एसएसपी सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की। घटना के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड की मदद की गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दोनों भाई ज्योतिषी थे और रोजाना की तरह पूजा करने गए थे।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी पुन्नू भगत (50) व उनका छोटा भाई लीलू भगत (40) गुरुवार की सुबह खेत पर बने देवस्थान और बागड़धाम पर पूजा करने गए थे। पुलिस के मुताबिक, वहां पहले से ही घात लगाए बैठे आरोपियों ने दोनों भाइयों पर उस समय गोली चलाई, जब वह पूजा में लीन थे। लीलू को गोली लगते ही पुन्नू भगत गांव की ओर भागा, लेकिन आरोपियों ने कुछ ही दूरी पर गाजर के खेत में उसे घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे वह गिर पड़ा, इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। दोनों भाई जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो तीसरा भाई मुन्नू खेत पर गया। दोनों भाइयों के शव पड़े देखकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। बदहवास हालत में उसने ग्रामीणों और पुलिस को जानकारी दी। एसएसपी आकाश तोमर, एसपी देहात अतुल शर्मा, सीओ रिजवान अहमद, एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। वारदात के खुलासे के लिए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिन्होंने वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
Saharanpur Double Murder Case: The accused have killed both the real brothers after planning and see photos
2 of 7
विज्ञापन
वहीं विधायक कीरत सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी सतपाल सिंह, मुकेश राणा, संजय चौधरी, जिला पंचायत रामदास ने मौके पर पहुंचकर जल्द खुलासे की मांग की। दोनों भाइयों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

योजना बनाकर की गई दोनों भाइयों की हत्या   
गांव मोहनपुरा निवासी पुन्नू और लिल्लू की हत्या योजना बनाकर की गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात से पूर्व रेकी की गई। हत्यारों को अच्छी तरह पता था कि दोनों भाई सुबह रोजाना खेत पर बने देवस्थान पर पूजा करने आते हैं। इससे साफ है कि कातिल नजदीकी हैं, लेकिन परिजनों ने किसी से रंजिश होने से साफ इनकार किया है।
विज्ञापन
Saharanpur Double Murder Case: The accused have killed both the real brothers after planning and see photos
3 of 7
कोतवाली गंगोह के गांव मोहनपुरा में सुबह पांच बजे वारदात को अंजाम दिया गया। उस समय देहात क्षेत्र में घना कोहरा था। दोनों भाई ज्योतिषी थे और रोजाना गांव के नजदीक ही खेत पर बने देव स्थान और बागड़धाम पर पूजा करने आते थे। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य से पता लगा है कि आरोपियों को सूचना देने के लिए पहले से ही कोई व्यक्ति ईख के खेत में छिपा था। जब दोनों भाई पूजा करने पहुंचे और इसके बाद आरोपियों को सूचना दे दी गई।
Saharanpur Double Murder Case: The accused have killed both the real brothers after planning and see photos
4 of 7
विज्ञापन
सिर में लगी गोली, धारदार हथियारों के निशान भी मिले 
छोटे भाई लिल्लू को गोली लगते ही बड़े भाई पुन्ना की भागने की कोशिश भी असफल हो गई, उसे कुछ ही दूरी पर गाजर के खेत में घेर लिया। पुलिस के मुताबिक पहले धारदार हथियारों से हमला किया गया। इसके बाद गोली मारी गई। दोनों भाइयों के सिर में गोली लगी है। पुन्नू के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर तीन से चार लोगों के पैरों के निशान भी मिले हैं, जिसके आधार पर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Saharanpur Double Murder Case: The accused have killed both the real brothers after planning and see photos
5 of 7
विज्ञापन
30 वर्षों से कर रहे थे पूजा-पाठ 
मोहनपुरा निवासी मृतक दाताराम चौधरी के चार बेटे थे, जिनमें से बड़े बेटे पुन्नू ने अपने खेत पर बने देव स्थान व बागड़ धाम पर पूजा अर्चना शुरू की थी। वह करीब 30 वर्षों से पूजा-पाठ करता आ रहा। वहीं पर उसने ज्योतिष का कार्य शुरू कर दिया। तब, वह देवस्थान के पास ही झाड़ फूंक करता था। उसके पास लोगों की भीड़ लगने लगी तो वह घर से ज्योतिष का कार्य करने लगा। उसका छोटा भाई लिल्लू भी इस कार्य में उसका साथ देने लगा।

गांव में पसरा सन्नाटा, परिजनों में मचा कोहराम, बाजार बंद  
पुन्नू भगत और लिल्लू भगत के दो बेटियां और दो बेटे हैं। दोनों भाई ज्योतिष का काम करने के अलावा खेती भी करते थे। दोनों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार में एक साथ हुई दो मौतों से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं गांव में भी सन्नाटा पसरा है। कारोबारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed