लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Meerut: सुबह उठकर सीसीटीवी चेक कर रहा था मकान मालिक, अचानक दिखी ऐसी चीज, डर के मारे घरों में दुबके लोग

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Sat, 03 Dec 2022 12:46 PM IST
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
1 of 5
मेरठ के टीपीनगर थानाक्षेत्र निवासी एक मकान मालिक सुबह प्रतिदिन अपने मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करता है। शनिवार को वह प्रतिदिन की तरह अपने घर के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहा था। इसी दौरान उसे एक ऐसी चीज दिखाई दी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी। वहीं घटना की जानकारी लगते ही लोगों में डर फैल गया। 

टीपी नगर थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर में शुक्रवार देर रात मकान के सीसीटीवी में एक तेंदुआ कैद हो गया। शनिवार सुबह मकान मालिक ने सीसीटीवी चेक किए। सीसीटीवी चेक करने के दौरान तेंदुआ देखकर मकान मालिक के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस व वन विभाग की टीम को सूचना देने पर अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल तेंदुए को पकड़ने के लिए कबिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Saharanpur: खाई में पड़ा मिला शादी में आए युवक का शव, हादसा या हत्या में उलझी पुलिस की जांच

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाने की भी तैयारी शुरू कर दी है, ताकि नजर आते ही उसे कैद किया जा सके। उधर तेंदुए की खबर सुनकर स्कूलों को भी सतर्क  किया गया है। 
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
2 of 5
विज्ञापन
थाना क्षेत्र के ज्वाला नगर के सीसीटीवी में तेंदुआ कैद होने के बाद लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। आलम यह है कि डर के मारे लोग घरों में दुबक कर बैठ गए हैं। शुक्रवार देर रात लगभग ढाई बजे ज्वाला नगर के एक मकान के सीसीटीवी में पहले कुछ कुत्ते भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद एक तेंदुआ तेजी से गुजरता है।
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
3 of 5
क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर दौड़ी। जहां वन विभाग की टीम को एक खाली प्लॉट में तेंदुए के पंजों के निशान दिखाई दिए।
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
4 of 5
विज्ञापन
वन विभाग की टीम पंजों के निशान से तेंदुए की लोकेशन ढूंढने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रवासी तेंदुए को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सीसीटीवी में कैद हुआ तेंदुआ
5 of 5
विज्ञापन
वन विभाग के अधिकारी बोले -जल्द पकड़ेंगे तेंदुआ
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि संभवत तेंदुआ जंगल के रास्ते से घनी आबादी में घस आया है। तेंदुआ सीसीटीवी के आधार पर वयस्क नजर आ रहा है। फिलहाल तेंदुए ने किसी भी जानवर का शिकार नहीं किया है। उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;