उत्तर प्रदेश के जिला एटा में नो एंट्री में ट्रक ले जाने से मना करने पर चालक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने डंडा चलाया तो ट्रक चालक ने भी अपने हाथ खोल दिए। फिर क्या था बीच सड़क पर दोनों में मारपीट शुरू हो गई।
पांच मिनट तक दोनों के बीच चली गुत्थम-गुत्था
ट्रैफिक पुलिसकर्मी डंडे बरसा रहा था, तो वहीं ट्रक चालक घूंसे। कुछ लोग बीच बचाव का प्रयास कर रहे थे, तो कुछ लोग वीडियो बना रहे थे। करीब पांच मिनट तक दोनों के बीच गुत्थम गुत्था होती रही। इसके बाद एक अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंच गया, जिसकी मदद से ट्रक चालक को पकड़ लिया गया। उसे पकड़कर कोतवाली ले जाया गया, जहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसके खिलाफ तहरीर दी।
ये भी पढ़ें - श्रीकृष्ण जन्मस्थान ईदगाह प्रकरण: मनीष के केस में मुस्लिम पक्ष ने की बहस पूरी, अब इस तारीख को होगी सुनवाई
यातायात पुलिस में तैनात सिपाही सुरेंद्र कुमार शुक्रवार की देर शाम हाथी गेट पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान शिकोहाबाद रोड की तरफ से एक ट्रक आया। वह शहर में अंदर जा रहा था सिपाही ने चालक को रोका और नो इंट्री की बात कहते हुए बाईपास से निकलने को कहा। इस पर चालक और सिपाही में गहमागहमी होने लगी।
जहां ट्रक के चालक ने सिपाही को लात मार दी। मामला बढ़ने पर ट्रक का चालक ट्रक से नीचे उतर आया जहां भी सड़क पर सिपाही और चालक ने मारपीट होने लगी मारपीट होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान होमगार्ड सहित अन्य सिपाही मौके पर जा पहुंचे।
उन्होंने चालक और हेल्पर को पकड़कर कोतवाली में बंद कराया। सिपाही सुरेंद्र कुमार की तहरीर पर कोतवाली में फिरोजाबाद जनपद के एक थाना क्षेत्र निवासी ट्रक के चालक और हेल्पर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
कोतवाली नगर के प्रभारी डॉक्टर सुधीर राघव ने बताया सिपाही की तहरीर पर चालक और हेल्पर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों को जेल भेजा जा रहा है।