जिला प्रशासन द्वारा लाडलीजी मंदिर में राधा जन्मोत्सव पर सेवायतों से राधारानी के अभिषेक के लाइव दर्शन कराने की अनुमति मांगी थी। लेकिन इनकार कर दिया। विदित हो कि दो दिन पूर्व 14 सितंबर को राधाष्टमी मेला को लेकर अधीनस्थों व ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी नवनीत चहल ने बरसाना में एक बैठक की थी, जिसमें दूरदराज बैठे श्रद्धालुओं व बुजुर्गों को राधारानी के अभिषेक दर्शन लाइव कराने की अनुमति मांगी थी। मंदिर के अध्यक्ष संजय गोस्वामी ने बताया कि सेवायतों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि राधारानी के लाइव दर्शन नहीं कराए जाएंगे।
14 सितंबर को राधाष्टमी पर राधारानी के पिता वृषभानु की नगरी बरसाना एवं उनकी लीलाओं की पावन स्थली ब्रजमंडल के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। बरसाना में स्थित लाडली जी मंदिर के सेवायत रामभरोसी ने बताया कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 13 सितंबर को दोपहर तक राधाकृष्ण स्वर्ण जड़ित शीश महल में विराजमान होंगे।
इस दौरान राधाकृष्ण के विग्रह को कीमती पोशाक के साथ रत्न जड़ित सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। सायंकाल राधारानी की शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकाली जाएगी।
गोलोकधाम वासी कृपालु महाराज द्वारा स्थापित कीर्ति मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। भक्त मंदिर की नक्काशी के साथ साज-सज्जा एवं जगमगाती रोशनी में कीर्ति माता की गोदी में राधारानी के दर्शन कर आने आप को धन्य करते हैं।
दस दिवसीय कार्यक्रम होंगे
श्रीराधा जन्मोत्सव के साथ ही बरसाना एवं आसपास के राधाकृष्ण की लीला स्थलियों में 10 दिवसीय उत्सवों की श्रृंखला शुरू हो जाती है। विभिन्न लीला स्थलों पर लीलाओं का मंचन किया जाता है। दूरदराज के लोग लीलाओं का आनंद लेने पहुंचते हैं।