लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

विश्व योग दिवस 2021: 'कोरोना से जंग योग के संग', ताजनगरी में मनाया योग दिवस, देखें तस्वीरें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगरा Published by: Abhishek Saxena Updated Mon, 21 Jun 2021 09:54 AM IST
विश्व योग दिवस: योग करतीं युवतियां
1 of 8
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को शहरभर के पार्कों में लोगों ने योग किया। क्रीड़ा भारती संस्था ने ऑनलाइन योग का आयोजन किया। शहर के पार्कों और फेसबुक लाइव के माध्यम से करीब 20 हजार लोगों को योग कराने का दावा किया। वहीं संस्था से जुड़े दो दर्जन योगाचार्य लोगों को आसन कराने के साथ उसका महत्व भी बताए गए। योग दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने योग अभ्यास किया। योगाचार्य आरके शर्मा ने गोमुखासन, अर्ध-हलासन के साथ भ्रामरी, नाड़ी शोधन प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके लाभ भी बताए। एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रामवीर सिंह चौहान ने प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारियों की ऊर्जा और लगन की सराहना की। 
विश्व योग दिवस के मौके पर खेलगांव में किया गया योग
2 of 8
विज्ञापन
अरविंद योगा केंद्र, अमल गार्डन पर सुबह साढ़े छह बजे से योग हुआ। क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव पचौरी, मंत्री राजेश कुलश्रेष्ठ, ब्रज प्रांत की महिला प्रमुख रीना सिंह ने बताया है कि पूरे जिले और महानगर में 24 अलग-अलग स्थानों पर क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता योग कराए। क्रीड़ा भारती ने एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी लिंक दिया गया। रजिस्ट्रेशन कराने पर ई सर्टिफिकेट मिलेगा। क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक लव तिवारी और महानगर अध्यक्ष परमजीत सरना ने बताया की अमल गार्डन पश्चिम पुरी, लॉयर्स कॉलोनी तिकोना पार्क, शास्त्रीपुरम ई ब्लॉक, सेक्टर-8 आवास विकास कॉलोनी, दुर्गा मंदिर, नामनेर, सरला बाग, विजय नगर, यमुना किनारा, देवरी रोड आदि स्थानों पर कार्यक्रम हुए। खेलगांव में भी योग दिवस के मौके पर अभ्यास किए गए।
विज्ञापन
विश्व योग दिवस के मौके पर खंदारी पर में योग करते लोग
3 of 8
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने योग अभ्यास किया। सुबह से ही छात्रों और शिक्षकों में योग को लेकर उत्साह देखा गया। कुलपति ने भी यहां योग आसन किए और लोगों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
चंबल के घाट पर योग आसन करते स्वयं सेवक
4 of 8
विज्ञापन
चंबल के घाट पर योग
पिनाहट में चंबल के घाट पर योग दिवस मनाया गया। यहां राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा योग कार्यक्रम किए। इस दौरान सुनील गुप्ता, गोपाल गुप्ता, सनी, आदित्य गुप्ता, अनिल गुप्ता, वासुदेव सिंह, अवदेश तोमर, देवानंद परिहार, राघवेंद्र सिंह, शेर सिंह, अमन राजावत, प्रशांत तोमर, राहुल भदौरिया आदि लोगों ने योग आसन किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्व योग दिवस पर योग करते लोग
5 of 8
विज्ञापन
नियमित योग करने से वजन कम होता है, आंखों की रोशनी ठीक रहती है। तनाव दूर होता है, अच्छी नींद आती है। मधुमेह, रक्तचाप की परेशानी से बचते हैं। शरीर लचीला होता है, पीठ-कमर दर्द नहीं होता। पेट के विकार दूर होते हैं, भोजन जल्द पचता है। -डॉ. दीपक मारू, योग और नैचुरोथैरेपिस्ट
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;