वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को एक बार फिर उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया, जब भीड़ में फंसकर चार श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें किसी तरह वहां से सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान कइयों की तबीयत भी बिगड़ गई। इन सभी का वहां मौजूद चिकित्सकों ने उपचार किया। इस दौरान सभी प्रशासनिक व्यवस्थाएं धरी रह गईं। बता दें ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर मंगला आरती के समय भीड़ के दबाव के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि सात घायल श्रद्धालु घायल हो गए थे। इसके बाद मंदिर में भीड़ नियंत्रण को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं।
प्रशासनिक उदासीनता के कारण ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। खासकर वीकेंड या पर्वों के दिन। रविवार की सुबह 8:45 पर दर्शन खुलने से पूर्व ही मंदिर के अंदर और बाहर भक्तों की भीड़ अपने आराध्य के दर्शन करने की अभिलाषा के साथ पहुंच गई। भीड़ के दबाव को देखकर मंदिर के सुरक्षागार्ड और पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए।