विज्ञापन

गोरखपुर जंक्शन: तोड़ी जाएगी स्टेशन की 100 साल पुरानी इमारत, 612 करोड़ रुपये से होगा पुनर्विकास

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 01 Apr 2023 02:01 PM IST
100 year old station building will be demolished for Gorakhpur Junction
1 of 6
पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के महाप्रबंधक चंद्रवीर रमण ने कहा कि गोरखपुर जंक्शन का नया भवन, पुरानी इमारत के सामने बनेगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ही करीब 100 साल पुरानी इमारत तोड़ी जाएगी। 612 करोड़ रुपये से जंक्शन का पुनर्विकास होगा। टेंडर प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसी साल के आखिरी तक निर्माण कराने वाली संस्था का चयन कर लिया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दो साल यानी 2025 रखा गया है। निर्माण कार्य पूरा होने तक ट्रेनों का संचलन प्रभावित नहीं होगा और न ही स्टेशन आने वाले किसी यात्री को ही दिक्कत होगी।

मुख्यमंत्री के सामने गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास का प्रजेंटेशन देने के अगले दिन शुक्रवार को एनईआर के महाप्रबंधक, मीडियाकर्मियों से जंक्शन के नए भवन की खूबियां साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जंक्शन के मुख्य भवन में गोरखनाथ मंदिर का अक्स दिखेगा। स्टेशन के इमारत की भव्यता गोरक्षनगरी के विकास को बयां करेगी। नई इमारत को डिजाइन को अगले 50 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में बूंदाबांदी से शहरियों में खुशी, किसानों की बढ़ी चिंता
 
100 year old station building will be demolished for Gorakhpur Junction
2 of 6
विज्ञापन
एयरपोर्ट की तरह यहां यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्हें, स्टेशन पर न मौजूद रहकर एक बड़े मॉल में होने का एहसास होगा। यही नहीं स्टेशन के बाहर के क्षेत्र का भी विकास किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्हें स्टेशन के पुनर्विकास का मॉडल पसंद आया है और उन्होंने प्रशासन, पुलिस, जीडीए, नगर निगम समेत सभी जरूरी विभागों को इस कार्य में सहयोग का निर्देश दिया है। गोरखपुर स्टेशन आने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए सामने की मुख्य सड़क की चौड़ाई 18 फीट से बढ़ाकर 30 फीट की जाएगी। बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन के लिए एक अलग मार्ग होगा।

महाप्रबंधक ने बताया कि नए भवन की डिजाइन में भविष्य में मेट्रो स्टेशन के लिए भी जगह छोड़ी गई है। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए नए भवन की खूबियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि स्टेशन के नए मॉडल में सभी तरह के यात्रियों का ख्याल रखा गया है। एक प्रवेश और एक निकास दिया गया है ताकि परिसर पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

इसे भी पढ़ें: गोलघर में जाम, नो वेंडिंग जोन में फड़ लगाने का चढ़ावा सौ रुपये और एक नारियल
 
विज्ञापन
100 year old station building will be demolished for Gorakhpur Junction
3 of 6
एयरपोट की तर्ज पर रेलवे स्टेशन पर एयर कॉन्कोर्स के साथ मल्टी लेवल पार्किग, फूड प्लाजा शापिंग माल, होटल, अस्पताल के साथ आने वाले एवं जाने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन को बस स्टैंड एवं भविष्य में बनने वाले मेट्रो स्टेशन के साथ जोड़ने का प्रस्ताव है।

प्लेटफॉर्म के ऊपर रूफ प्लाजा बनेगा। इसी प्रकार स्टेशन के उत्तरी गेट से सीधे प्लेटफार्म नंबर नौ, आठ और सात पर पहुंचा जा सकेगा। प्लेटफार्मों तक पहुंचने वाले यात्रियों के लिए उत्तरी गेट से प्लेटफार्म नंबर नौ के ऊपर बनने वाले रूफ प्लाजा तक फ्लाईओवर बनाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुनर्विकास का कार्य खुद रेलवे कर रही है। ऐसे में यात्रियों से किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा और न ही प्लेटफार्म टिकट के शुल्क में ही वृद्धि की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की चूक, मानक से कम भेजा वैक्सीन का नमूना
100 year old station building will be demolished for Gorakhpur Junction
4 of 6
विज्ञापन
आने-जाने के लिए अलग-अलग मार्ग, 3500 यात्रियों की होगी कॉन्कोर्स की क्षमता
एनईआर के महाप्रबंधक ने बताया कि गोरखपुर जंक्शन की नई इमारत में आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। जंक्शन पर जाने वाले यात्रियों के लिए पांच-पांच मीटर चौड़ी तीन लेन की सुविधा होगा । वहीं जंक्शन से बाहर निकलने वाले यात्रियों के लिए भी दूसरे रुट से यही व्यवस्था रहेगी। यहां से यात्री सीधे रोडवेज की तरफ स्काई वे के जरिए जा सकेंगे।

 इसी तरह जंक्शन में 6300 वर्ग मीटर में एक बड़ा कॉन्कोर्स प्रस्तावित है, जहां एक साथ 3,500 यात्री बैठ सकेंगे। वर्तमान में जहां कार, टू व्हीलर्स, थ्री व्हीलर्स की पार्किंग क्षमता 427 ईसीएस है जो बढ़कर 838 ईसीएस हो जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त फुट ओवर ब्रिज का भी प्रस्ताव है। इसके बनने से किसी भी आपात या अत्यधिक भीड़भाड़ के दिनों में भी यात्रियों को आने-जाने में दिक्कत नही होगी।

इसे भी पढ़ें: ... तो गोरखपुर में फिर सक्रिय हो गया बिच्छू और महाकाल ग्रुप, व्हाट्सएप से जुड़े हैं गैंग
विज्ञापन
विज्ञापन
100 year old station building will be demolished for Gorakhpur Junction
5 of 6
विज्ञापन
44 लिफ्ट लगेंगी, स्काई वे से सीधे रोडवेज पहुंच सकेंगे यात्री
महाप्रबंधक ने बताया कि नए जंक्शन भवन में चारों तरफ लिफ्ट की कनेक्टिविटी रहेगी। कुल 44 लिफ्ट लगाए जाएंगे। इससे हर एक प्लेटफार्म, हर एक ब्लॉक कनेक्ट रहेगा। इसी तरह पर्याप्त एस्कलेटर भी होगा। रेलवे स्टेशन से बस स्टेशन तक पहुंचने के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर नहीं आना पड़ेगा। सड़क मार्ग की जगह वे स्काई वॉक से ही बस अड्डे तक पहुंच जाएंगे। इससे स्टेशन के सामने वाली सड़क पर भीड़ नहीं होगी और जाम से निजात मिलेगी।

स्काईवॉक को दो लेन की चौड़ाई में बनाया जाएगा। बीच में लोहे की जाली लगाई जाएगी ताकि आने-जाने वालों को दिक्कत न हो। यह स्काईवॉक करीब 250 से 300 मीटर लंबा होगा। रेलवे स्टेशन के मध्य द्वार तक आए फुट ओवरब्रिज को इससे जोड़ा जाएगा ताकि यात्री सीधे बाहर चले जाएं। दृष्टिहीन लोगों के लिए इस पर खास तरह की फ्लोरिंग लगाई गई है। ग्लास पैनल के बाहर की तरफ गोलाकार स्ट्रक्चर बनाया गया है, जो रात में खास तरह की रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से जगमगाएगा।

इसे भी पढ़ें: लोहे के रॉड से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति गिरफ्तार
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें