विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Due to drizzling in Gorakhpur happiness among townspeople increased concern of farmers

Gorakhpur Weather: गोरखपुर में बूंदाबांदी से शहरियों में खुशी, किसानों की बढ़ी चिंता

अमर उजाला ब्यूरो गोरखपुर। Published by: vivek shukla Updated Sat, 01 Apr 2023 10:13 AM IST
सार

उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा उत्तरी हिमालय पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से जिले के करीब 50 प्रतिशत इलाकों के ऊपर बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को भी इसी वजह से बारिश हुई।

Due to drizzling in Gorakhpur happiness among townspeople increased concern of farmers
गोरखपुर में बारिश। - फोटो : अमर उजाला।

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर जिले में शुक्रवार और शनिवार की सुबह को बदले मौसम ने शहर के लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। तपते मौसम के बीच बूंदाबांदी से पारा लुढ़क गया। इससे काफी राहत मिली, लेकिन इस बूंदाबांदी ने किसानों की दिल की धड़कनें बढ़ा दी। किसानों ने पककर तैयार गेहूं की फसलों की कटाई रोक दी थी। हालांकि शाम को आकाश साफ होने से किसानों ने राहत की सांस ली।



शुक्रवार सुबह से आकाश में काले-काले बादल छा गए। दिन चढ़ने के साथ बादल और घने होते गए और हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। मंद-मंद हवाओं के साथ बूंदाबांदी की वजह से तापमान भी लुढ़क गया। जहां बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया था, वहीं शुक्रवार को तापमान 28 डिग्री हो गया।


इसे भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM में लगी आग, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

रामगढ़ ताल समेत अन्य स्थानों पर लोगों की चहलपहल रही। दोपहर बाद तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहा। शाम को भी सिहरन महसूस होती रही।
 

सामान्य से सात डिग्री लुढ़का दिन का पारा

शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी की वजह से दिन का पारा बृहस्पतिवार की तुलना में करीब आठ डिग्री लुढ़क गया। अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से करीब सात डिग्री कम रहा। इसी वजह से पूरे दिन हल्की ठंड बनी रही। दोपहर बाद बादल छंटने के बावजूद शाम को सिहरन महसूस होती रही।

इसे भी पढ़ें: सुबह-शाम भक्ति में वक्त गुजार रहा एरिक डेलियल, आध्यात्म से है गहरा नाता


आज और कल भी हल्की बूंदाबांदी के आसार
उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा उत्तरी हिमालय पर भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से जिले के करीब 50 प्रतिशत इलाकों के ऊपर बादल छाए हुए हैं। शुक्रवार को भी इसी वजह से बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि इस सिस्टम की वजह से शनिवार और रविवार को भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।

गोरखपुर जिले के दक्षिणी इलाकों में ज्यादा बारिश, गेहूं की फसल प्रभावित

शुक्रवार को जिले के दक्षिणी इलाके बांसगांव, बड़हलगंज, खजनी, गोला, गगहा, कौड़ीराम, सिकरीगंज आदि स्थानों पर अन्य इलाकों की तुलना में ज्यादा बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से गगहा इलाके के कुछ क्षेत्रों में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है। गगहा क्षेत्र के डांगीपार भाटपार इलाके में बारिश से खेतों में पक कर तैयार खड़ी गेहूं की फसल गिर गई। गोला में किसान फसल समेटने में जुटे रहे।

किसानों ने कहा कि अगर एक दो दिन और बूंदाबांदी हो जाएगी तो फसल को ज्यादा नुकसान होगा। बेलघाट के किसान धर्मज्ञान दुबे, राजाराम मौर्य, रामललित यादव आदि ने कहा कि पहले हुई बारिश में दलहल और तिलहन फसल को नुकसान हुआ था, अगर कुछ दिन और बूंदाबांदी होती है तो गेहूं की फसल को भी नुकसान होगा। जिला कृषि अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अगर तेज हवाओं के साथ बारिश होती है तो गेहूं के अलावा दलहन और तिहलन की फसलों को नुकसान होता है। लेकिन जितनी बूंदाबांदी हुई है उससे बहुत ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है। हालांकि गेहूं के काले पड़ने की आशंका है।

जिले में करीब 78 लाख क्विंटल गेहूं की पैदावार
कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब दो लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की जाती है। तकरीबन 78 लाख क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है। कृषि वैज्ञानिक अजय सिंह का कहना है कि सामान्य तौर पर मार्च के अंतिम सप्ताह में गेहूं की फसल कटनी शुरू हो जाती है। ऐसे में इन दिनों में होने वाली बारिश से गेहूं की फसल के खराब होने की आशंका बनी रहती है। अगर ज्यादा बारिश हो जाए तो गेहूं के दाने काले पड़ जाते हैं। वहीं, तेज हवाओं की वजह से गेहूं के पौधे गिरने से भी फसलों के काफी नुकसान होने की आशंका रहती है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें