लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Sitapur: A son killed his father for not giving him money.

Sitapur Murder: पैसे न देने पर पिता को डंडे से पीट-पीटकर पुत्र ने मौत के घाट उतार दिया

अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Mon, 20 Jun 2022 01:17 PM IST
सार

सीतापुर के एक गांव में पैसे न देने पर एक पुत्र ने पिता को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। पिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : amar ujala

विस्तार

सीतापुर जिले के सकरन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पुत्र ने अपने पिता से पैसे मांगे पैसे न देने पर पुत्र ने पिता को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। मामला थाना सकरन क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरतापुर का है।



शत्रोहन लाल (50) रविवार रात अपने घर चारपाई पर बैठकर खाना खा रहा था तभी उसका बेटा अखिलेश घर पहुंचा। बेटे ने पिता से खर्चे के नाम पर पैसे की मांग की। पिता ने पैसे देने से मना कर दिया । अखिलेश को गुस्सा आ गया। उसने वहीं पड़े डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया।


पिता के शोर किये जाने पर पड़ोसी इकट्ठा हो गए। घर पहुंचे लोगों ने बीचबचाव करते हुए अखिलेश को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने घटना के सम्बन्ध में सकरन पुलिस को सूचना दी गई। शत्रोहन की हालत नाजुक देख लोग उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र अखिलेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसओ सकरन मनीष कुमार ने बताया कि पुत्र की पिटाई से पिता की मौत होने की बात सामने आ रही हैं। आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। मृतक का शव का पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। घटना के सापेक्ष में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;