लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   A man murdered his sister for property in Sitapur.

Sitapur : संपत्ति के लालच में बहन की बांके से मार-मार कर हत्या, खेत बेंचकर कर बहन की शादी करना चाहता था पिता

अमर उजाला नेटवर्क, सीतापुर Published by: ishwar ashish Updated Thu, 16 Jun 2022 06:52 PM IST
सार

मृतका के पिता के पास करीब सात बीघा जमीन थी। जिसमें से वह दो बीघा जमीन बेच कर अपनी बेटी का विवाह करना चाहता था। इस बात से उसका बेटा काफी नाराज था और आवेश में आकर उसने घटना को अंजाम दिया।

सांकेतिक तस्वीर।
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

खैराबाद/सीतापुर : इलाके में गुरुवार को एक युवक ने अपनी सगी बहन को संपत्ति के लालच में बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया। भाई ने तब तक बहन पर प्रहार किया जब तक वह मर नहीं गई। बहन जब छत पर सो रही थी तब आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि संपत्ति के विवाद के चलते युवक ने अपनी बहन की हत्या कर दी।



थाना इलाके के सराय युसूफ निवासी प्रीती 16 अपने पिता महेश यादव के साथ छत पर सोई हुई थी। गुरूवार सुबह उसका पिता उठकर उठकर शौच के लिए चला गया। इतने में ही प्रीती का भाई सोनू बांका लेकर छत पर पहुंचा और बहन को सोता देख बांके से ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। शोरगुल सुनने पर पड़ोसियों ने रोकने की कोशिश भी की। लेकिन सोनू ने तब तक प्रीती पर प्रहार किया जब तक उसकी सांसे थम नहीं गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जब पिता को इसकी सूचना मिली उसने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर एएसपी नॉर्थ राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पियूष कुमार, एसओ अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आरोपी भाई को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


क्या था संपत्ति का विवाद
एसओ अरविंद कुमार की मानें तो मृतका की शादी तय हो चुकी थी। उसके पिता ने शादी के लिए अपनी आधी संपत्ति बेचने की बात कही थी। बताया जाता है कि मृतका के पिता के पास करीब सात बीघा जमीन थी। जिसमें से वह दो बीघा जमीन बेच कर अपनी बेटी का विवाह करना चाहता था। इस बात से उसका बेटा काफी नाराज था और आवेश में आकर उसने घटना को अंजाम दिया।

तो क्या पिता की भी हत्या करना चाहता था आरोपी
ग्रामीणों की मानें तो महेश अपनी बेटी के साथ करीब चार साल से खेत में तंबूतान कर रह रहे थे। बताया जा रहा है जब से पिता ने अपने बेटे सोनू की शादी की थी। तब से बेटे और पिता में पटरी नहीं खाती थी। वह अपना घर छोड़कर अपनी बेटी प्रीती को लेकर खेत में तंबू तान कर रह रहा था।  बताते हैं कि खेत बेचने की बात आरोपी को पहले ही लग चुकी थी। संपत्ति के लालच में वह अपने पिता और बहन दोनों को रास्ते से हटाना चाहता था। सूत्रों की मानें तो दो दिन पूर्व कुछ लोग खेत में काम कर रहे पिता बेटी को खत्म करने के लिए पहुंचे थे। पिता को जगते देख बदमाश वहां से फरार हो गये थे। उसी के डर से चार साल बाद बुधवार को पिता पुत्री घर लौट आए थे।

आज ही घर आया था आरोपी
बताया जाता है कि आरोपी कई दिनों से अपनी ससुराल में था। गुरूवार सुबह ही वह अपने घर आया था। शायद उसे यह भनक लग चुकी थी कि उसके पिता और बहन घर पर ही हैं। आरोपी आते ही हाथ में बांका लेकर सीधे छत पर पहुंचा और घटना को अंजाम दे दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;