सुरक्षाबलों ने रविवार को पुलिस के भगोड़े जवान समेत जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को बडगाम जिले से गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सूचना के आधार पर हयातपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की। तलाशी के दौरान एक वाहन ने घेराबंदी तोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उसे रोक लिया।
वाहन में सवार लोगों ने प्रतिरोध किया, लेकिन उन्हें काबू में कर पूछताछ की गई। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए लोगों में एक भगौड़ा एसपीओ अल्ताफ हुसैन भी शामिल है, जो आतंकी बन चुका है। अन्य लोगों की पहचान पुलवामा के शब्बीर अहमद भट, जमशीद मागरे और जाहिद डार के रूप में हुई। अल्ताफ इस साल के शुरूआत में दो एके-47 राइफल के साथ फरार हो गया था।
उसके साथ भागने वाला एक अन्य एसपीओ जहांगीर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में पता चला कि यह ग्रुप इलाके में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः सेना के शीर्ष कमांडर का दावा- अंदरूनी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एलओसी पर तनाव बढ़ा सकता है पाक
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें