अमर उजाला ब्यूरो
चौपाल।
ग्राम पंचायत बमटा के रुपाड़ी गांव में आग लगने से दो मंजिला मकान जल गया है। घर के आठ कमरों सहित उसमें रखा सारा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड से करीब 30 लाख के नुकसान का अनुमान है। हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया। प्रशासन की ओर से प्रभावितों को दस-दस हजार रुपये कर राहत दी गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पांच बजे घर में आग लगी। उस समय दोनों परिवार के सभी सदस्य सोये थे। अचानक धुआं कमरे में आने पर किसी की नींद खुली और अन्य लोगों को भी जगाया।
लकड़ी का घर पलभर में आग से जलकर राख हो गया। प्रभावित परिवार ने निचली मंजिल की गौशाला में बांधे मवेशियों को मुश्किल से बचाया। इसके अलावा उनके पास कुछ नहीं रहा। अग्निकांड से मंगत राम पुत्र सनिया राम, रमेश कुमार पुत्र मंगत राम निवासी रुपाड़ी के मकान जल गए। ग्रामीणों ने पुलिस थाना चौपाल से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन फोन खराब होने के कारण समय पर पुलिस से संपर्क नहीं हो सका। सड़क संकरी होने के कारण दमकल वाहन भी मौके पर नहीं पहुंच सका। गांव के लोग भी आग को काबू नहीं कर सके। एसडीएम मुकेश रिप्सवाल ने कहा कि कानूनगो ओम प्रकाश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों को दस-दस हजार बतौर फौरी राहत प्रदान की है। तहसीलदार चौपाल को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा अभी तक आग से करीब 30 लाख के नुकसान का अनुमान है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने मामले की पुष्टि की। कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।