जानलेवा हमले के मामले में जेल से 23 दिन पहले जमानत पर आए रवि उर्फ गोरखा की बुधवार सुबह साढे़ दस बजे 13 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। रिवाल्वर और बंदूकों से लैस मारुति रिट्स कार में सवार होकर आए चार हमलावरों ने सलारपुर रोड पर रवि पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, हमले में रवि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद उसकी दोस्त युवती बाल-बाल गई और वह बेहोश होकर मौके पर ही गिर गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को गैंगवार से जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से आठ गोलियों के खोखे बरामद किए हैं।
ये सनसनीखेज वारदात सलारपुर रोड पर गीता निकेतन आवासीय विद्यालय के निकट स्थित यूनियन बैंक के समीप मोबाइल शॉप के बाहर हुई। गांव अमीन निवासी रवि ने इस मोबाइल शाप से आक्स केबल खरीदी थी। दुकान से बाहर आते ही कार सवार हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस घटनाक्रम का पता चलते ही थाना कृष्ण गेट के प्रभारी सुनील दत्त मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी।
मृतक की फाइल फोटो।
वारदात का पता चलते ही एसपी हिमांशु गर्ग, डीएसपी रविंदर तोमर व राजकुमार वालिया के अलावा एवं सीन आफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घटनाक्रम को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। रवि पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके गांव अमीन में ढाई साल पहले हुई एक हत्या के मामले में भी वह आरोपी था, जबकि 12 जनवरी को उसे जानलेवा हमले के मामले में जेल से जमानत मिली थी।