विज्ञापन
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Open buckwheat flour can become a problem on Navratri

सावधान: नवरात्र पर खुला कुट्टू का आटा बन सकता है मुसीबत, इन बातों का रखें ध्यान

संवाद न्यूज एजेंसी, हांसी (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 21 Mar 2023 02:21 PM IST
सार

पुराना या घटिया कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बीमार हो सकते हैं। पेट दर्द, उल्टी, दस्त से तबीयत बिगड़ सकती है। लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस आटे के खाद्य पदार्थ खाते समय दही लस्सी या दूध जरूर लें।

Open buckwheat flour can become a problem on Navratri
खुला कुट्टू का आटा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

नवरात्र में कुट्टू का आटा खरीद रहे हैं तो सावधान रहें। हर बार कुट्टू का आटा खाने से बीमार होने की घटनाएं होती हैं। लेकिन दुकानदार इससे सबक नहीं ले रहे। इस बार भी बाजार में कुट्टू का खुला आटा बिक रहा है। यह आटा न खरीदें, नहीं तो जान पर बन सकती है। हर बार खाद्य एवं सुरक्षा विभाग भी खुला कुट्टू का आटा बेचने वालों पर शिकंजा कसता है। मगर फिर भी दुकानदार मोटे मुनाफे के चक्कर में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने में लगे रहते हैं।



डॉक्टर की सलाह
चिकित्सकों ने भी स्पष्ट कहा है कि पैकिंग वाला और ब्रांडेड आटा ही खरीदें। घटिया आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग खतरानाक हो सकती है। खुले में कुट्टू का आटा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अब अभियान चलाया जाएगा। घटिया कुट्टू का आटा खाने से उल्टी, दस्त, पेट दर्द हो सकता है। कई दिमाग में खून की नलियों में इसका असर पड़ता है। इसके अलावा खराब आटे के खाद्य पदार्थ खाने से लीवर को नुकसान और आंतों में जख्म भी हो सकते हैं। 


बिगड़ सकती है तबीयत
पुराना या घटिया कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बीमार हो सकते हैं। पेट दर्द, उल्टी, दस्त से तबीयत बिगड़ सकती है। लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इस आटे के खाद्य पदार्थ खाते समय दही लस्सी या दूध जरूर लें। सावधानी बरतें और पैकिंग और उच्च गुणवत्ता वाला कुट्टू का आटा ही खरीदें। 

पहले ही चल रहा अभियान
खुला कुट्टू का आटा बेचने वालों के सैंपल लिए जाएंगे। इससे पहले भी खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए हैं। घटिया खाद्य सामग्री बेचने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। लोगों से अपील है कि आटा जांच परख के बाद ही लें। उन्होने कहा कि आटा कम मात्रा में खाए वहीं लोगो को इस मामले में सावधानी बरतनी होगी की वह खुला आटा ना खरीदे - डॉ. भवर लाल, खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी।

व्रत में ये ध्यान रखें
:व्रत रखने से शरीर के डाइजेशन सिस्टम को आराम मिलता है। इससे मेटाबॉलिक रेट बढ़ जाता है। व्रत के दौरान कम से कम 6 से आठ गिलास पानी जरूर पिएं। कुछ न कुछ खाते रहें। खाने में आलू, ड्राई फ्रूट और साबूदाना ले सकते हैं। घटिया कुट्टू का आटा खाने से उल्टी, दस्त, पेट दर्द हो सकता है। यहां तक कि कई बार दिमाग में खून की नलियों में इसका असर पड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें