विस्तार
अकाली दल के स्टूडेंट विंग स्टूडेंट आर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) के जिला कपूरथला (देहात) प्रधान ने अपनी इनोवा गाड़ी में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कनपटी पर रखकर चलाई गोली दिमाग से पार होकर इनोवा की पिछली सीट का शीशा तोड़कर निकल गई।
युवक की मौके पर ही मौत हो गई। थाना सदर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। उधर, थाना सदर पुलिस की ओर से पारिवारिक सदस्यों के बयान पर 174 की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय अमरजोत सिंह निवासी गांव माधोझंडा अपनी इनोवा पर सवार होकर गांव रजापुर के समीप परिजनों से मिलने आया था। इस दौरान उसने वहां पर घरेलू विवाद के चलते गाड़ी में बैठे ही अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद उसे तुरंत सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
डीएसपी कपूरथला सुरिंदर सिंह ने बताया कि मृतक ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का खौफनाक कदम उठाया है। मृतक के पारिवारिक सदस्यों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बताते चलें कि अमरजोत सिंह को कुछ दिन पहले ही एसओआई के देहात प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।