आगरा में गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल भेजे गए बलकेश्वर के न्यू आदर्श नगर निवासी दवा माफिया संजीव कुमार गुप्ता की माता प्रेमलता गुप्ता (77 वर्ष) की गुरुवार सुबह हृदयाघात आने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए मकान पर सील लगाई थी। जबकि मकान संजीव के नाम ना होकर पिता के नाम पर था। मां ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित परिजनों ने गुरुवार को वाटर वर्क्स चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।