वीडियो डेस्क, अमर उजाला, मंडी Published by: Krishan Singh Updated Mon, 16 May 2022 07:23 PM IST
आईआईटी मंडी के एक्सपेक्टो 2022 टेकफेस्ट का तीसरा दिन ऊर्जा और उत्साह से भरा रहा। मेट्रो इन हिल्स थीम पर आयोजित कार्यक्रम में भावी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने यूरोप की तर्ज पर भारत के हिमालयी क्षेत्रों में मेट्रो रेल दौड़ाने के मजबूत इरादे जाहिर किए। टेकफेस्ट में एक निजी कंपनी की ओर से तैयार ह्यूमनॉइड रोबोट मुख्य आकर्षण रहा। मोबाइल से काम करने वाला यह रोबोट कला से परिपूर्ण रहा। यह डांस की विभिन्न पाश्चात्य विधाओं को सिखाने में सक्षम है। मानव व्यवहार से जुड़ी कई आदतों को भी यह सिखाने में सक्षम है। जैसे ब्रश कैसे करना है। खांसना कैसे है। टेबल मैनर क्या हैं आदि आप रोबोट से सीख सकते हैं। टेकफेस्ट में नैनो ड्रोन भी मुख्य आकर्षण रहा।