मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए स्टार प्रचारक बने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं। शनिवार को बैरसिया में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, उनके नेता कमलनाथ कहते हैं कि पार्टी को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए। कांग्रेस को अली मुबारक, हमारे लिए बजरंगबली ही पर्याप्त हैं।