हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग खासतौर से कुल्लू-मनाली और लाहौल स्पीति का रुख कर रहे हैं। लेकिन रोहतांग पास पर बर्फ की चादर ऐसी बिछी हुई है कि लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। गाड़ियां जहां-जहां फंसी हुईं हैं। इस वजह से सैलानियों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ रहा है। देखिए कैसे गाड़ियों के पहियों को बर्फ की जकड़ से बाहर निकाला जा रहा है।