न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Updated Mon, 23 Nov 2020 09:14 PM IST
Uttarakhand में Weather के करवट बदलते ही ऊंचाई वाले इलाकों में Snowfall शुरू हो गई। चमोली जिले में रविवार देर रात से बर्फबारी शुरू हो गई थी। सुबह पर्यटन स्थल Auli में बर्फबारी से वहां का नजारा बेहद खूबसूरत नजर आया। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सोमवार को दिनभर रुक रुककर बर्फबारी होती रही। केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी के बाद दो फीट तक बर्फ जम चुकी है। यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के खरशाली, जानकी चट्टी, फूल चट्टी क्षेत्र में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया।
अमर उजाला की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें