न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 20 Jan 2021 10:01 PM IST
Uttarakhand में Bageshwar के सैंज मोहल्ले में बुधवार सुबह एक Leopard घुस गया। आबादी के बीच तेंदुए को देख लोग दहशत में आ गए। खबर सुनते ही कॉलोनी के लोग अपनी छतों पर आ गए। काफी देर तक कॉलोनी के रास्तों और खेतों से दौड़ने के बाद तेंदुआ एक घर के बाथरूम में घुस गया। लोगों ने तुरंत बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ पकड़ में आया।