रविवार देर शाम ऋषिकेश बदरीनाथ राजमार्ग पर गूलर के समीप एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। जिससे वहां काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 14 अस्पताल में भर्ती हैं। लोक निर्माण विभाग के सचिव आरके सुधांशु ने एनएच के चीफ इंजीनियर को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।