लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुंबई और अहमदाबाद जैसे बडे़ महानगरों की तर्ज पर बुधवार को मोहाली में भी ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन मुहिम शुरू हो गई। इस मुहिम के तहत लोगों का गाड़ी में बैठे बैठे ही टीकाकरण किया जा रहा है। अभी तक प्रशासन द्वारा यह सुविधा केवल 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को दी जा रही है। डीसी गिरीश दियालन ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोशिश यही है कि लोग बिना किसी परेशानी व डर के टीकाकरण करवाए। उन्होंने सेहत विभाग के मुलाजिमों व टीकाकरण करवाने वाले लोगों को बधाई दी। उनका कहना है कि वैक्सीनेशन में मोहाली पूरे पंजाब में टॉप पर चल रहा है। उम्मीद है कि यह मुहिम इस तरह आगे भी जारी रहेगी।
Followed